बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के करहारा गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है़। इस संबंध में खुद पीड़िता ने बेनीपट्टी थाना पहुंचकर पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दी है।
1
पुलिस को दिये गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बीते 28 जनवरी को पीड़िता घर के पीछे बगीचे में शौच के लिये गई थी। इसी दौरान गांव के ही सूरज सहनी पहले से घात लगाकर बैठा हुआ था। जब लड़की बगीचे में पहुंची तो आरोपी उसे जबरन पटककर उसके साथ दुष्कर्म किया।
2
पीड़िता जब रोते घर पहुंची और पूरी घटना परिजनों को बतायी तो घटना का पता चल सका। इसको लेकर सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई। लेकिन जब पंचायत में भी इस मामले का समाधान नही हुआ तब जाकर सोमवार को बेनीपट्टी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है़।
Follow @BjBikash