बेनीपट्टी(मधुबनी)। मशाल जुलूस निकालने वाले नियोजित शिक्षकों पर शिक्षा विभाग अब एक्शन लेने जा रही है। इस पूरे मसले पर अब शिक्षा विभाग जुलूस निकालने वाले शिक्षकों की पहचान करने का निर्देश पत्र जारी कर दिया है।
1
माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इस संबंध में सभी डीईओ को पत्र भेजकर नियोजित शिक्षकों को पहचान कर कार्रवाई करने को कहा है। विभाग के निदेशक ने कहा है कि ऐसी सूचना मिल रही है कि सक्षमता परीक्षा के विरोध में विभिन्न जिलों में नियोजित शिक्षकों के संगठन एवं शिक्षकों के द्वारा मशाल जुलूस निकाल कर आंदोलन किया जा रहा है।
2
यह कृत्य शिक्षकों के आचरण के विपरीत है। लिहाजा सभी को निर्देश दिया जाता है कि स्थानीय समाचार पत्र/सोशल मीडिया व अन्य एजेंसियों से सूचना प्राप्त कर आंदोलन में शामिल शिक्षकों पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई करे।
Follow @BjBikash