हरलाखी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के दिघीया गांव में बिजली की चपेट में आने से एक बालक की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान सरोज कुमार यादव के करीब 14 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार के रूप में किया गया है।
1
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बालक खेत पटवन के लिए बधार गए हुए थे। जहां खेत में लगे मोटर से विधुत प्रवाह होने के कारण मोटर से स्पर्श होते ही बिजली की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया।हालांकि आनन- फानन में परिजनों ने निजी क्लिनिक ले गये।
2
जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।लेकिन परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वहीं घटना से आहत परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो रहा है. गांव में में मातम पसरा हुआ है।
Follow @BjBikash