बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के ढंगा पंचायत के कालीस्थान परिसर में बुधवार यानि कल जनसंवाद कार्यक्रम आहूत किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी डीएम देंगे। वहीं, पुलिस प्रशासन के द्वारा किये गए कार्यो अथवा अन्य मामलों पर एसपी अपनी बात रखेंगे। 1
मिली जानकारी के अनुसार डीएम जनसंवाद कार्यक्रम में जल जीवन हरियाली, सोखता का महत्व, आरटीपीएस, युवा कुशल योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित कई अन्य योजनाओं पर जानकारी देंगे। वहीं, एसपी शराबबंदी, महिला सुरक्षा, थाना दिवस पर बात रखेंगे।
2
उधर, मंगलवार को एसडीएम मनीषा ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ ब्लॉक के टीपीसी मेघदूतम के सभागार में बैठक की। जहां एसडीएम ने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी समेत जिला प्रशासन का भव्य स्वागत, स्वागत गान, मंच व सुरक्षा पर बात की। जिला प्रशासन का स्वागत गान के लिए प्रभारी बीईओ को जिम्मेदारी दी गयी। बेनीपट्टी सीमा से जिलाधिकारी को मंच तक लाने की जिम्मेदारी बीपीआरओ को दी गयी। जहां अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन अधिकारियों का स्वागत करेंगे। बैठक के बाद एसडीएम व अन्य अधिकारी ढंगा पहुँच कर कार्यक्रम स्थल का भी जायजा लिया। जहां प्रभारी बीडीओ सह सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, बीपीआरओ मधुकर कुमार, एमओ रोहित रंजन झा, प्रभारी बीईओ इशहार अहमद, बीएओ सुदर्शन सिंह, सीडीपीओ अंजना, पीएचसी प्रभारी डॉ पीएन झा, जीविका के बीपीएम प्रान्तोष मिश्रा, अरेर थाना के अवर निरीक्षक हरदयाल सिंह आदि थे।
Follow @BjBikash