बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना क्षेत्र के डूमरा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान को तोड़कर दुकान के गल्ले से नगदी और हजारों मूल्य के सामानों की चोरी की है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध युवक को बाइक के साथ हिरासत में लिया है। युवक को ब्रह्मपुरा से हिरासत में लिया है।
1
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने डूमरा के कालीस्थान चौक पर पान व किराना दुकान कर रहे भवन झा के कठघरे को पीछे से तोड़कर दुकान में घुसकर गल्ले से करीब दो हजार नगद और दुकान में रखे पान मसाला, गुटखा, बिस्किट आदि की चोरी की। वहीं, बगल के दुकान से भी करीब 27 सौ रुपये नगद और हजारों मूल्य के पान मसाला, बिस्किट, रजनीगंधा, तुलसी आदि की चोरी कर ली।
2
उधर, सुबह चोरी की जानकारी मिलते ही दुकानदारों ने इसकी सूचना अरेर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अरेर एसएचओ नेहा निधि दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन की। इस दौरान ब्रह्मपुरा से एक संदिग्ध युवक को बाइक के साथ हिरासत में लिया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पूछताछ के बाद घटना का खुलासा हो पायेगा।
Follow @BjBikash