बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के समीप निर्मित व्यावसायिक कमरों का टेंडर नहीं होने से विभाग व सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है। नगर पंचायत के द्वारा न तो सार्वजनिक शौचालय का ही टेंडर किया जा रहा है न ही दो कमरों का। जिसके कारण विभाग व सरकार को प्रति माह राजस्व की भारी क्षति हो रही है।
1
जबकि, उक्त निर्मित कमरों को बतौर किराया पर लेने के लिए इच्छुक व्यवसायी मुंह ताक रहे है। दुकानदारों ने बताया कि नगर प्रशासन की लापरवाही के कारण कमरों का टेंडर नहीं हो रहा है। जबकि, इसका शुभारंभ हुए करीब पांच माह हो गए। उधर, व्यावसायिक कमरों का टेंडर नहीं होने से स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है।
2
गौरतलब है कि बेनीपट्टी थाना के समीप निर्मित सार्वजनिक शौचालय का जीर्णोद्धार एवं दो कमरों का निर्माण लाखों रुपये से किये गए थे। इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि, जल्द ही नगर पंचायत टेंडर निकालेगी।
Follow @BjBikash