बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार शनिवार को नगर पंचायत के चिन्हित छठ घाट तालाब का जायजा लिया। ईओ ने बेनीपट्टी के संसारी पोखरा घाट, नवकी पोखरा घाट, उच्चैठ, बनकट्टा, सरिसब, ब्लॉक स्थित तालाब घाट का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूर्व में हो रहे छठ पूजा की जानकारी ली।

1

इस दौरान ईओ ने तालाब की गहराई का भी जायजा लिया। पूजा समिति के सदस्यों को खतरनाक भाग में बांस बैरिकेडिंग कराये जाने की बात कही। वहीं, तालाब में जमे जलकुंभी को समय पर साफ करा कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराये जाने, घाट के समीप पटाखा की दुकान नहीं खोले जाने और घाट पर सफाईकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की बात कही।

2

ईओ ने बताया कि लोक आस्था के महान पर्व के मद्देनजर जायजा लिया गया है। पूजा समिति के साथ समन्वय स्थापित कर पूरे नगर में शांतिपूर्ण पर्व सम्पन्न कराया जाएगा। वरीय अधिकारियों से जो भी निर्देश मिलेगा, उसे लागू किया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post