Madhubani जिले के रहिका थाना क्षेत्र में दो शराब कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी बिस्फी के भोजपंडौल गांव के है। जिनकी पहचान दिलीप यादव के पुत्र रितिक यादव व टुनटुन मंडल के पुत्र इंद्रजीत मंडल के रूप में हुई है।
1
रहिका एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर राजकिशोर कुमार ने बताया कि, दोनों कारोबारी को रहिका थाना क्षेत्र के ककरौल से गिरफ्तार किया गया। जहां 23 कार्टन में 696 बोतल शराब जब्त किया गया।
2
शराब बरामदगी होते ही बाइक व स्कोर्पियो को जब्त कर लिया गया। एसएचओ ने बताया कि इस मामले में कांड अंकित कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash