बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर पूल के निकट आम के बगीचे से मिले मृत युवक की पहचान अबतक नहीं हुई है। शव की पहचान नहीं होने से पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। युवक की पहचान के लिए बेनीपट्टी पुलिस जिले के सभी थानेदारों व सीमावर्ती जिलों में मृत युवक की फोटो पहचान के लिए भेज चुकी है। बावजूद, शव मिलने के करीब 30 घंटे बाद भी शव का रहस्य खुल नहीं सका है।
1
गौरतलब है कि सोमवार की सुबह महमदपुर पूल के निकट एक युवक का गला कटा हुआ शव बरामद हुआ। अपराधियों ने युवक के गले को धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी थी। युवक लाल रंग का टीशर्ट व जिंस पेंट पहना हुआ है। युवक के पॉकेट से कोई पहचान पत्र अथवा कोई सामान नहीं बरामद हुआ। जिसके कारण पहचान को लेकर माथापच्ची जारी है।
2
इस संबंध में बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि शव की पहचान कराने के लिए सारे प्रयास किये जा रहे है।
Follow @BjBikash