बेनीपट्टी(मधुबनी)। मौसम में आये तेजी से बदलाव का असर बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सरकारी हॉस्पिटल से लेकर निजी क्लीनिकों में सर्दी- बुखार के मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हो गयी है। अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, बुखार व सिरदर्द की समस्या है। खासकर, वृद्ध व बच्चों की संख्या अधिक दिखाई दे रही है।
1
पीएचसी प्रभारी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पीएन झा ने बताया कि, इस तरह की समस्या कुछ दिनों तक रहेगी, लेकिन, घबड़ाने की कोई बात नहीं है।
2
जब ठंड बढ़ेगी तो समस्या कुछ कम होगी। दरअसल, ये समस्या मौसम में बदलाव के कारण हो रहे है। डॉ झा ने बताया कि दिन की अपेक्षा रात को तापमान कम हो जाता है। जिससे लोगों में सर्दी बुखार, बदन दर्द व सिरदर्द की समस्या हो जाती है। जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।
Follow @BjBikash