हरलाखी(मधुबनी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोठगांव मधुबनी टोल में बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। वही सबसे पहले चोरी की वारदात मोहम्मद फरमान के घर दिया गया, इस संबंध में जानकारी देते हुए उसकी पत्नी ने बताया दो लाख रुपए की चोरी हुई हैं।
1
उन्होंने बताया मेरा पति विदेश रहता है। वही दूसरी वारदात संयम अंसारी के घर हुआ। उसकी पत्नी केसुन ने बताया एक लाख रुपया कर्जा लेकर घर में रखे हुए थे किसी काम के लिए लेकिन चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया। वही तिसरी वारदात सोठगांव बालहट टोल निवासी इंद्र कुमार कर्ण के घर चोरी हुआ।
गृहस्वामी ने बताया घर में बाइक लेने के लिए चालीस हजार रूपए रखे हुए थे, लेकिन चोरों ने गोदरेज का ताला तोड़कर पैसा लेकर फरार हो गया, ब्रांडा पर साइकिल लगाए हुए थे साइकिल भी लेकर फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब बारह से एक बजे के करीब अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते ताला तोड़कर सभी के घर में प्रवेश किया।
2
गोदरेज, ट्रक, पेटी और बक्सा को तोड़कर आभूषण और नगद लेकर फरार हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते हैं थानाध्यक्ष अनोज कुमार दलबल के साथ मौके पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। वही लगातार हो रहे हैं चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत है। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनोज कुमार ने बताया पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Follow @BjBikash