हरलाखी(मधुबनी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसौनी- हुर्राहि चौक मुख्य मार्ग पर पर हथियार के बल पर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़ित सीतामढ़ी जिला के सुरसंड निवासी शिवम कुमार ने हरलाखी पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग किया है।
1
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवम कुमार हरलाखी थाना क्षेत्र के कठहरबा गांव से अपने बहन को लेकर गाड़ी से सुरसंड जा रहा था। इसी क्रम में हुर्राहि चौक से ही पहले दो की संख्या में अपराधियों ने गाड़ी को आगे से रोककर हथियार के भय दिखाकर बीस हजार रुपया, एक मोबाइल फोन व गले से सोना का चेन छीनकर फरार हो गया।
2
जिसके बाद पीड़ित व स्थानीय लोगों ने हुर्राहि चौक पर मुख्य मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर हंगामा किया। वहीं सूचना पर मिलते ही थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत करायी।
इधर, इस मामले को लेकर डीएसपी नेहा कुमारी ने सोमवार को प्रेस वार्त्ता कर बताया कि लूट जैसी बात नहीं थी। आरोपी व वादी में मारपीट हुई थी, लेकिन, हथियार दिखा कर लूट करने जैसी कोई बात नहीं थी। डीएसपी ने इस तरह की भ्रामक खबर को तरजीह नहीं दिए जाने की भी मीडियाकर्मियों को कहा।
Follow @BjBikash