मधुबनी। Madhubani जिले के रहिका थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर स्थान के समीप संचालित केनरा बैंक लूटकांड में संलिप्त हनी राज को बिहार एसटीएफ ने दबोच लिया है। एसटीएफ ने हनी राज को मधुबनी पुलिस को सौंप दिया है। जिसे रहिका पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
1
हनी राज को बिहार एसटीएफ ने देवरिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। हनी राज मुजफ्फरपुर जिले के कथैया थाना के ठिकहा गांव का रहने वाला है।
2
गौरतलब है कि गत 10 अक्टूबर को हथियारों से लैस अपराधियों ने केनरा बैंक में घुसकर प्रबंधक व कर्मियों पर हथियार तानकर लूट की घटना की थी। इस दौरान एक व्यक्ति को गोली भी मारकर जख्मी कर दिया था। उक्त कांड में ग्रामीणों व पुलिस ने दिलेरी दिखाते हुए मो. सोनू व बरुराज के मो. आफताब को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में शामिल अन्य अपराधियों के नाम का खुलासा किया था।
Follow @BjBikash