बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के तीन वार्डो में शुक्रवार को पीएम आवास योजना (शहरी) के लिए शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड नं-12 के सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रूपण साह, उप मुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी व वार्ड पार्षद अंजली देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
1
शिविर में आये लोगों को संबोधित करते हुए ईओ ने कहा कि, आवास योजना से वंचित लोग सभी कागजात जमा करें, जल्द ही आवेदन पर जांच करा बोर्ड से पास कराया जाएगा। श्री कुमार ने लोगों को किसी भी काम के लिए बिचौलियों से संपर्क नहीं करने की अपील की। कहा कि, अगर आप आवेदन देंगे तो उसकी जांच कराई जाएगी, अगर कभी आवास योजना का लाभ नहीं मिला होगा, तो वैसे लोगों को जरूर योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए किसी को पैसा नहीं देना है।
2
वार्ड पार्षद अंजली देवी ने बताया कि शिविर में करीब सवा दो सौ आवेदन जमा लिए गए है। उन्होंने कहा कि, शिविर में आवेदन जमा करने से जो व्यक्ति चूक गए है, वो सीधे कार्यालय में आवेदन जमा करेंगे।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण पंडित, मुन्ना झा, योगी राम सहित कई लोग मौजूद थे।
Follow @BjBikash