बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के धकजरी स्थित हाईस्कूल परिसर में भारत नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी 48 वीं बटालियन गंगौर के जवानों एंव नेहरू युवा केंद्र मधुबनी के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सहभागिता से प्रखंड स्तरीय मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया गया।
1
कार्यक्रम में मौजूद बीडीओ, एसएसबी के जवान व शिक्षकों समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में कलश में मिट्टी संग्रहित की गई। बता दें कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पूरे देश में वृहत स्तर पर किया जा रहा है। प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित किये गये। इसके पश्चात ही जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होने हैं।
2
बेनीपट्टी बीडीओ डॉ. रवि रंजन, अवकाश प्राप्त बीइओ अरविंद कुमार, शिक्षकगण, नेहरु युवा केंद्र बेनीपट्टी के राष्ट्रीय यूवा स्वयंसेवक अमित कुमार व दीक्षा झा के नेतृत्व में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पूरे हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया. जिसमें देशभक्ति गीतों एवं नारों भारत माता की जय, वंदे मातरम, मेरी माटी मेरा देश व माटी गाने के साथ पूरे जोश के साथ सभी जगह सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
Follow @BjBikash