बेनीपट्टी(मधुबनी)। शारदीय नवरात्रा की शुरुआत हो चुकी है। रविवार को अनुमण्डल के मधवापुर प्रखंड के तरैया में शारदीय नवरात्रा को लेकर बड़े ही धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलश शोभायात्रा में शामिल 201 कुमारी कन्याओं ने माथा पर कलश लेकर पंचायत भवन स्थित दुर्गा मंदिर से होते हुए पूरे गांव का भ्रमण करते हुए धौंस नदी से जल भरकर पुनः पूजा स्थल पर पहुँच कर कलश शोभायात्रा को सम्पन्न किया गया।
1
इस दौरान पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किया जाता रहा। पंडित राकेश मिश्र व पुजारी राजू मंडल ने कलश में जल भरने के दौरान पूजा पाठ कर देवी देवताओं को स्मरण किया। गौरतलब है कि तरैया में गत 24 वर्षों से दुर्गा मंदिर में पूजा पाठ का आयोजन होता आ रहा है।
2
समिति के अध्यक्ष राजकिशोर पासवान, सचिव सनोज मंडल, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र लाल कर्ण, तिरपित ठाकुर, रंजीत पासवान, किशोरी महतो, सुशांत कर्ण, संतोष यादव, राजन मंडल, मंजीत कुमार लाल, नरेश कर्ण, रामनंदन महतो आदि ने बताया कि यहां 1999 से ही पूजा हो रही है। सदस्य कलश शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था में जुटे हुए थे।
Follow @BjBikash