मधुबनी जिला के अन्धरामठ थाना क्षेत्र के बरुआर चौक के पास शनिवार की देर रात अपराधियो ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीकांड में मृतक युवक की पहचान जरौली गांव निवासी रौशन यादव उम्र 25 वर्ष पिता अमृत यादव के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार बरुआर चौक पर हफ़्ते में दो बार बाजार लगता है, शनिवार को भी उस चौक पर बाजार लगा हुआ था। बरुआर चौक से 500 मीटर की दूरी पर स्थित चिमनी भट्ठी के पास देर रात गोली चलने की जानकारी तेजी से फैल गई।
गोली चलने की बात सुनकर आस पास के लोग चिमनी भट्ठी की ओर दौड़ पड़े, मौके पर पहुंचकर देखा की एक युवक को मृत अवस्था में देखा। वही इस घटना की जानकारी अन्धरामठ थाना को दी सूचना पाते ही थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि गोली लगने से युवक की मौत हो चुकी है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मृतक युवक की पहचान को लेकर पूछताछ करने लगे।
लोगो से पूछताछ के दौरान मृतक युवक की पहचान हो सकी, घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दी और पुलिस युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई।
2
घटना की सूचना पाते ही मृतक युवक के परिजन मौके पर पहुंचे, इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है मृतक युवक के परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो रखा है। मृतक युवक गांव में ही रहकर खेती करता था, युवक की शादी का एक वर्ष ही हुआ था।
वही पुलिस इस मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है, मृतक युवक के परिजनों के तरफ से थाना को लिखित आवेदन दिया गया है। अन्धरामठ थाना अध्यक्ष ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।
Follow @BjBikash