बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तिसियाही खनुआ टोल के समीप से बाइक पर लदी 300 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की है।
1
पकड़े गये तस्कर की पहचान दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बोरबा गांव निवासी फिरन यादव के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार एसएचओ को सूचना मिली थी कि बौरहर बेनीपट्टी मुख्य सड़क होते हुए तस्कर बाइक पर शराब लेकर गुजरने वाला है। उक्त सूचना का सत्यापन और कार्रवाई हेतु एसएचओ के निर्देश पर एसआइ सूरज कुमार और एएसआइ शेषनाथ प्रसाद दलबल के साथ तिसियाही खनुआ टोल के समीप पहुंच कर वाहन जांच अभियान शुरू की।
2
इसी क्रम में बौरहर की ओर से एक अपाचे बाइक पहुंची, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोककर बाइक की तलाशी ली तो बाइक पर दो बोरी में 10 कार्टन में रखा 300 बोतल सौफी नामक नेपाली देसी शराब बरामद हुई। शराब बरामद होते ही पुलिस ने शराब व बाइक को जब्त करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर ली और जब्त शराब व बाइक के साथ थाने ले आयी। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
Follow @BjBikash