बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम मनीषा के अध्यक्षता में अनुमंडल अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने पीडीएस में गड़बड़ी, पेट्रोल पंप से कम मात्रा में तेल दिए जाने, गोदाम पर निगरानी हेतु सीसीटीवी लगाने, उठाव-वितरण की जानकारी दिए जाने और निगरानी की बैठक ससमय दिए जाने का मुद्दा उठाया गया।

1

जिला पार्षद प्रियंका चौधरी झा ने सदन में कहा कि, वे शुरू से ही तीन मांग को लेकर सवाल करती आ रही है। जबतक उनके तीनों शिकायत का निपटारा नहीं कर लिया जाता है, तबतक, वे दूसरा कोई सवाल नहीं करेंगे। श्रीमती झा ने कहा कि, गोदाम पर सीसीटीवी लगाया जाना चाहिए, सही वजन कर गोदाम में खाद्यान्न आये और सही वजन पर ही गोदाम से खाद्यान्न पीडीएस दुकान तक अनलोड हो। ताकि, उपभोक्ताओं को सही वजन से निर्धारित खाद्यान्न मिल सके।

2

वहीं, कई सदस्यों ने पीडीएस दुकानदारों की शिकायत किये जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने की बात कहीं। जिस पर एसडीएम ने सदस्यों को ऐसे शिकायत को लिखित रूप से किये जाने को कहा। कुछ सदस्यों ने अनुश्रवण समिति सह निगरानी की बैठक की सूचना ससमय नहीं दिए जाने पर भी आपत्ति जाहिर की।  सदस्यों ने सदन में कहा कि, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की एक निगरानी टीम बने, जो हर महीने पीडीएस दुकान, पंप व गैस एजेंसी की औचक जांच कर सके। ताकि, इससे लोगों को फायदा हो। बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन झा, अजय भगत, जिप सदस्य अलका झा, प्रियंका चौधरी झा, जयसुन्दर मिश्रा, प्रदीप झा बासू, विष्णुदेव यादव, सुजीत झा, मो. जुबैर आदि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post