बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के त्रिमुहान के समीप एक ऑटो से भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब जब्त की है। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही ऑटो चालक व कारोबारी भाग गया। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर थाना ले आयी।
1
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को झांसा देने के लिए ऑटो के नीचे शराब की कार्टन रख कर ऊपर से ठंडा पेय रख दिया था। ऑटो साहरघाट की ओर से बसैठ की ओर आ रही थी।
इसकी गुप्त सूचना बेनीपट्टी एसएचओ को मिली। सूचना मिलते ही एसएचओ ने होमगार्ड को तत्काल मौके पर भेज कर सड़क पर निगरानी करने को कह दल-बल के साथ मौके पर पहुँच गए।
2
इसी दौरान सड़क पर होमगार्ड की चहलकदमी देख कारोबारी और ऑटो चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार ऑटो पर शराब की बोतल भारी मात्रा में पाई गई है। एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने बताया कि शराब की बोतल की गिनती की जा रही है और गाड़ी का सत्यापन कर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Follow @BjBikash