बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सरिसब गांव के सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान के घर चोरी हुई है। चोरों ने तीन कमरों से करीब ढाई से तीन लाख की चोरी की है। हालांकि, पीड़ित गृहस्वामी के दिल्ली होने के कारण चोरी से हुए वास्तविक क्षति का आकलन नहीं किया गया है। चोरी की सूचना गृहस्वामी को दी गयी है। उधर, बेनीपट्टी पुलिस मौके पर पहुँच कर छानबीन कर गृहस्वामी से मोबाइल पर बात कर जांच किये जाने की बात कही है।
1
मिली जानकारी के अनुसार सरिसब गांव के सेवानिवृत्त बीएसएफ जवान कालिकांत झा गत 28 जुलाई को अपने पुत्र के पास इलाज के लिए दिल्ली गए थे। गुरुवार की देर रात चोरों ने कैम्पस में लगे आम के पेड़ पर चढ़कर गृहस्वामी के छत पर पहुँच गया और एस्बेस्टस को उखाड़ कर सीढ़ी घर होते हुए नीचे उतर गया। ग्रामीणों ने बताया कि चोर को चाभी का गुच्छा मिल गया। जिससे आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया।
2
गृहस्वामी के भाई ने बताया कि ढाई-तीन लाख के जेवरात और नगदी और साड़ी ले गया। बताया कि तीनों घरों से सभी पलंग, अलमारी व अन्य जगहों की तलाश कर जेवरात, कपड़ा व नगदी लेकर पुनः रस्सी व गमछा से बांधकर चोरी कर निकल गया।
उधर, सुबह आवासीय कैम्पस में फूल तोड़ने आये लोगों की नजर टूटी ताला देख घटना होने की आशंका हुई। तब पड़ोसियों ने दूसरे के छत से पीड़ित के घर उतर कर देखा तो चोरी की बात सामने आई। उधर, सूचना मिलते ही बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद व अवर निरीक्षक मनोज मिश्र दल-बल के साथ मौके पर पहुँच कर छानबीन की और गृहस्वामी से मोबाइल पर बात की।
एसएचओ ने बताया कि गृहस्वामी एक दो दिनों में आ जाएंगे। तत्काल जांच की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Follow @BjBikash