बेनीपट्टी(मधुबनी)। राष्ट्रीय जनता दल युवा के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश यादव ने बिहार के कृषि मंत्री को पत्र भेजकर डीजल अनुदान में आ रही समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है। राजद नेता श्री यादव ने कृषि मंत्री को भेजे गए पत्र में बताया है कि मधुबनी जिला में सुखाड़ जैसा माहौल बन गया है। बिहार सरकार के द्वारा घोषित डीजल अनुदान से किसानों को थोड़ी उम्मीद जगी, लेकिन, बेनीपट्टी में डीजल अनुदान के आवेदन को विभिन्न स्तरों पर रद्द किया जा रहा है।
1
आवेदन रद्द होने की जानकारी पर जब किसानों से बात की गई तो किसानों की बात सही पाई गई। विभिन्न कारणों से किसानों के आवेदन रद्द होने से किसानों में नाराजगी और मायूसी है। स्थानीय कृषि पदाधिकारी के प्रति किसानों में आक्रोश है।
2
श्री यादव ने मंत्री से इस तरह के समस्या को खत्म कर किसानों को उचित सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। उधर, ओमप्रकाश यादव ने बताया कि आवेदन किये गए अधिकांश किसानों का आवेदन रद्द हो रहा है। ऐसे में किसानों की समस्या बढ़ रही है। जिस पर सरकार और विभागीय मंत्री को ध्यान दिलाना जरूरी था।
Follow @BjBikash