मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना के साहरघाट नेताजी चौक के पास एक फुटवेयर की दुकान सह साइबर कैफे सेंटर में शुक्रवार की सुबह आग लग लगी।
1
जिसमें दुकान में रखा जुटा चप्पल के अलावे 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर, 2 मोबाइल, 1 कूलर, 2 पंखा, इनवर्टर व बैट्री के अलावे जरूरी कागजात समेत अन्य सामान जलकर राख हो गये। मिली जानकारी के अनुसार मुखियापट्टी के सहरदेई टोल निवासी सुशील शर्मा की फुटवेयर दुकान में अचानक आग लगी और देखते ही देखते आग की लपटें बेहद तेज हो गई।
2
सुबह में मॉर्निंग वॉक करने पहुंचे लोगों ने दुकान से धुंआ निकलते देखा तो शोर मचाया. शोर सुनकर आस पास के लोग जुटकर आग बुझाने में जुट गए. इसी कर में स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना संबंधित दुकानदार और स्थानीय थाना को देकर अग्निशमन दस्ता बुलवाई गई और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं घटना के बाद पीड़ित दुकानदार श्री शर्मा ने बताया कि अगलगी की इस घटना में तकरीबन 4 से 5 लाख रुपये मूल्य की परिसंपत्ति का नुकसान हुआ है।
Follow @BjBikash