बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी ब्लॉक के मेघदूतम के सभागार में जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अनुमंडल स्तरीय रेडक्रॉस वॉलंटियर के साथ बैठक की। बैठक में संभावित बाढ़-सुखाड़, वृक्षारोपण, जल संचय व सोख्ता के मुद्दे पर चर्चा की।
1
डीएम ने कहा कि, मधुबनी जिले का कई अनुमंडल बाढ़ से प्रभावित रहता है। फिलहाल, ऐसी स्थिति नहीं है। आपदा में रेडक्रॉस की भूमिका बेहतर रही है। सरकार के स्तर से तो पीड़ित को मदद मिलता ही है, लेकिन, रेडक्रॉस अपने स्तर से भी लोगों को फायदा पहुँचा देता है। डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि, फिलहाल तो बाढ़ की संभावना कम दिख रही है, लेकिन, अभी जल की समस्या हर जगह दिखाई दे रही है। इससे निपटने के लिए रेडक्रॉस भी सहयोग करे।
लोगों को जागरूक करें और निजी स्तर से भी वर्षा के पानी का संचय यंत्र लगाए। सोख्ता का निर्माण सरकार भी करा रही है, लेकिन, इसे वृहद रूप से बहुत जरूरी है। किचेन, स्नानागार से निकलने वाला पानी को सोख्ता में दे, ताकि, भूजल स्थिति बनी रहे। सरकार के द्वारा संचालित जल जीवन हरियाली को हर स्तर पर जागरूक कर बढ़ावा दे और हर जगह वृक्षारोपण कराये।
2
डीएम ने कहा कि वृक्षारोपण काफी अहम है। इसे हर लोग समझे और पौधारोपण करें। डीएम ने बताया कि बैठक में वॉलंटियर के द्वारा भी कुछ सुझाव दिए गए है। उन पर भी काम किया जाएगा। बैठक में रेडक्रॉस के डॉ गिरीश पांडेय, एसडीओ मनीषा, डीसीएलआर राजू कुमार, बिस्फी बीडीओ नसीन कुमार निशांत, बीडीओ बेनीपट्टी डॉ रवि रंजन, अंचलाधिकारी बिस्फी राकेश कुमार, बेनीपट्टी सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, पूर्व मुखिया अजित पासवान, विक्की दूबे आदि मौजूद थे।
Follow @BjBikash