बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार से जारी माले नेता का अनशन खत्म हो गया है। अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने अनशनकारियों व माले नेताओं से वार्ता कर अनशन खत्म कराया। सीओ श्रीमती गुप्ता ने माले नेताओं की ओर से दिए गए मांग पत्र पर जल्द ही उचित कार्रवाई किये जाने का भरोसा दिया। जिसके बाद माले नेताओं ने अनशन खत्म कर कहा कि जल्द ही आश्वासन पर अमल नहीं किया गया तो अक्टूबर में आंदोलन किया जाएगा।
1
गौरतलब है कि भाकपा माले नेता रामविनय पासवान व पलटू मंडल ने अकौर के भूमिहीनों वास योग्य पांच डिसमिल जमीन देने, अकौर, बेहटा, नागदह, बिजलपुरा, कुशमौल सहित अन्य गांव के भूमिहीनों का सर्वे करा कर जमीन उपलब्ध कराने, लोरिका सहित अन्य गांव में मठ व महंथ के नाम पर लावारिश जमीनों को दलितों के बीच वितरित किये जाने व माले के द्वारा दिये गए भूमिहीनों की सूची पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग पर अनशन पर डटे हुए थे।
2
अनशन खत्म होने के बाद भाकपा माले नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 30 तक उनके मांग पर कार्रवाई नहीं हुआ तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में आंदोलन किया जाएगा। सभा को भाकपा माले के श्याम पंडित, मदन चंद्र झा, कामेश्वर राम ने संबोधित किया। सभा के उपरांत माले कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक सह अंचल परिसर से लोहिया चौक तक विजय जुलूस निकाला। इस दौरान देवेंद्र सदा, संतोष कामत, रामशीष राम, बिन्दे सदा, विक्रम पासवान, देवलाल सदा, ब्रह्मदेव राम, बहुरा चौपाल सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
Follow @BjBikash