बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के मनपौर गांव में वर्षो से अतिक्रमित बिहार सरकार की जमीन को खाली कराया गया। शनिवार की सुबह बेनीपट्टी अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता व आरओ पूजा कुमारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मनपौर पहुँच कर चिन्हित जमीन को खाली कराया।
1
मिली जानकारी के अनुसार मनपौर में बिहार सरकार की करीब छह कट्ठा जमीन को स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया था। जिसके खिलाफ स्थानीय संजय राम मानवाधिकार आयोग व लोक शिकायत में परिवाद दायर किये थे। जिसके आलोक में अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी से पूरी रिपोर्ट तलब कर अतिक्रमण मुक्त कराया।
2
बताया जा रहा है कि उक्त जमीन पर कुछ लोग बांस के टाट बगैरह बना कर अतिक्रमण कर लिया था। अधिकारियों की माने तो उक्त जमीन बांध की है। उधर, अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट ने अपने उपस्थिति में जमीन खाली करा कर भूमि पर बिहार सरकार की जमीन होने का बोर्ड लगा दिया है।
Follow @BjBikash