बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर लक्ष्मीपुर स्थित किंग्स केनाल नहर के तटबंध क्षतिग्रस्त होने से हजारों किसान पटवन से वंचित हो रहे है। नहर में पानी उपलब्ध होने के बाद भी बिचड़ा सूखने के कगार पर है। जिससे किसानों में नाराजगी है। क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने संयुक्त रुप से जिलाधिकारी को आवेदन देकर क्षतिग्रस्त तटबंध के मरम्मत कराने की गुहार लगाई है।
1
किसानों ने बताया कि तटबंध सही हो तो क्षेत्र के अरेर, पौना, कमराही, बैजलपुर, श्रीरामपुर, नागदह-बलाईन, हुसैनपुर, बेलौजा से गुजरने वाली नदी किसानों के लिए वरदान साबित होगा। किंतु, तटबंध सही नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसानों को या तो निजी पम्पिंग सेट पर निर्भर रहना पड़ रहा है या फिर, भगवान भरोसे, जबकि, सरकार किसानों को पटवन योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए बिजली व अन्य सुविधाएं देने की बात करती है।
2
किसान नारायण झा, सुबोध झा, अमर नाथ मिश्र, किसुन यादव, विवेकानन्द मिश्र, पंचानंद मिश्र, रत्नेश्वर झा आदि ने बताया कि इस वर्ष मानसून के दगा देने के कारण स्थिति अकाल जैसी हो गयी है। किसानों ने जैसे-तैसे बिचड़ा लगाया, लेकिन, अब वो पानी के अभाव में सुख रहा है।
किसानों ने उक्त आवेदन को सीएम, विभागीय मंत्री, सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, एमपी व एमएलए को भेज कर यथाशीघ्र तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग को दुरुस्त कराने की मांग की है। वहीं, कार्य नहीं होने पर आंदोलन किये जाने की बात कही है।
Follow @BjBikash