बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल से डब्लूपीयू निर्माण के लिए निर्गत एनओसी के स्थलों पर विवाद उत्पन्न हो रहा है। जिसके कारण डब्लूपीयू निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं, इस कथित झमेलों से ग्राम पंचायत के कार्य भी बाधित हो रहा है। फिलहाल, बेनीपट्टी के शाहपुर में निर्माण होने वाले डब्लूपीयू पर मौखिक रूप से रोक लगा दी गयी है। जबकि, उक्त स्थल पर सैकड़ों ट्रेलर मिट्टी गिर चुकी है।
बताया जा रहा है कि शाहपुर में डब्लूपीयू निर्माण के लिए अंचल से शिवनगर मौजा के खाता नंबर-592 व खेसरा नंबर-1088 में नौ डिसमिल जमीन पर डब्लूपीयू निर्माण के लिए एनओसी दिया गया। जिसके बाद बीडीओ के आदेश पर ग्राम पंचायत के द्वारा उक्त स्थल पर मिट्टीकरण कराई गई। इसी बीच शाहपुर के रंधीर सिंह ने उक्त जमीन पर स्वामित्व का दावा करते हुए कागजात के साथ आवेदन दिया। जिसके बाद मौखिक रूप से कार्य को जांच तक रोक दिया गया।
1
उधर, मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी के कई पंचायतों में इस तरह के मामले सामने आए है। बर्री पंचायत में भी मिट्टीकरण के बाद स्थानीय एक व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया। बेतौना में तीन बार स्थल चयन के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ। सूत्रों ने बताया कि अबतक एनओसी लटका हुआ है। नवकरही में भले ही कचरा उठाव कार्य शुरू हो गया है, लेकिन, अबतक डब्लूपीयू का निर्माण नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि नवकरही में डब्लूपीयू स्थल तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। सलहा में डब्लूपीयू का निर्माण होकर शुभारंभ भी हो गया, लेकिन, उक्त कचरा संग्रह स्थल तक रास्ता नहीं होने से फिलहाल अधवारी और पंचायत भवन के समीप कचरा अस्थायी रूप से जमा किया जा रहा है। विशनपुर पंचायत में मिले एनओसी स्थल पर मिट्टीकरण व निर्माण के लिए ईंट बालू गिरने के बाद विवाद उत्पन्न हो गया।
2
मेघवन पंचायत में दिए गए स्थल फिलहाल अतिक्रमित है। वहीं, करहारा में तो नदी किनारे डब्लूपीयू निर्माण के लिए एनओसी दिया गया है। जहां हजारों ट्रेलर मिट्टी लगना तय माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इसी विवाद के कारण कई जगहों पर डब्लूपीयू का निर्माण ठप है। सूत्रों की माने तो डब्लूपीयू निर्माण के लिए सही जगहों का एनओसी नहीं मिलने के कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है। बहरहाल, इस तरह की समस्याओं के कारण पंचायत को कचरा मुक्त करने के अभियान को बट्टा लग रहा है।
Follow @BjBikash