बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिले के अरेर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क किनारे एक युवक अचेतावस्था में मिला है। युवक की पहचान कर ली गयी है। युवक हरलाखी थाना क्षेत्र के बिशौल गांव के राम हृदय यादव के पुत्र प्रमोद यादव के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार युवक किसी दूसरे प्रदेश में रहकर नौकरी कर गांव लौट रहा था। इसी दौरान युवक पर नजर संभवतः नशाखुरानी गिरोह की लग गयी। संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि, युवक को कुछ खिलाकर उसका समान सहित गायब कर रास्ते में उतार दिया गया होगा।
2
उधर, इस संबंध में अरेर एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि युवक हरलाखी का है। उसे धकजरी-विष्णुपुर के बीच सड़क किनारे से उठा कर इलाज के लिए कलुआही भेज दिया गया है। एसएचओ ने बताया कि इसकी जानकारी परिजन को दी गयी है।
Follow @BjBikash