बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं द्वारा चार सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू किया गया है। अनशन पर बैठें माले कार्यकर्ता राम विनय पासवान और पल्टू मंडल की मांगों में अकौर सहित अंचल के विभिन्न गाँवों के भूमिहीनों को चिन्हित कर उसे अविलंब 5 डिसमिल वास भूमि दिये जाने, अकौर, बेहटा, नागदह, बिजलपुरा तथा कुशमौल सहित विभिन्न जगहों पर बसे भूमिहीन गरीबों का सर्वे कर उन्हें बसे हुए जमीन का वासगीत पर्चा दिये जाने, लोरिका सहित विभिन्न गाँवों में मठ व महंथ के नाम पर लावारिश भूमि है, उसे भूमिहीनों, दलितों में वितरित किये जाने, अकौर, ब्रह्मपुरा, लोरिका, बररी, सेमली, बेहटा, धकजरी, अतरौली, अरेर, नागदह, बलाईन, बिजलपुरा, कपसिया, ढ़ंगा, चम्पा गाँवों के भूमिहीनों की सूची बनाकर माले द्वारा अंचल कार्यालय को दिया गया है।
1
उस मामले में भी त्वरित कार्रवाई किये जाने शामिल है। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अंचल प्रशासन का रवैया दलित भूमिहिनों के उचित काम करने के प्रति भारी उपेक्षापूर्ण रहा है। यही कारण है कि अंचल में गरीबों का काम नहीं के बराबर हो पा रहा है।
2
वक्ताओं ने कहा कि आधे दर्जन गांवों के भूमिहीनों की सूची बनाकर अंचल कार्यालय को दिया गया, लेकिन अबतक कोई सकारात्मक पहल नही किया गया। मौके पर अनशनकारी के अलावे ध्रुव नारायण कर्ण, श्याम पंडित, मदन चंद्र झा, राजीव राम, कामेश्वर राम, विनोद सदाय, रामवृक्ष मुखिया, विक्रम पासवान, ब्रह्मदेव राय, विश्वंभर कामत व शांति सहनी सहित अन्य मौजूद थे।
Follow @BjBikash