बिस्फी(मधुबनी)।  प्रखंड क्षेत्र के नरसाम हाट के परिसर में  मुहर्रम को  लेकर प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मनीषा एवं एसडीपीओ नेहा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ नसीन कुमार निशांत, सीओ राकेश कुमार,  बिस्फी एसएचओ राज कुमार राय, औसी ओपीध्यक्ष हरिद्वार शर्मा, पतौना ओपीध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा उपस्थित थे। मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण करते हुए पर्व को संपन्न कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम मनीषा ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में सभी समुदाय के लोग मिलकर मुहर्रम पर्व मनाए।

जिसे आपस में भाईचारा आपसी संबंध  बना रहे, कहा कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकाल सकता है। आयोजन समिति के सभी प्रमुख लोगों से उनके पासपोर्ट साइज फोटो और पता उनके मोबाइल नंबर के साथ थाना  मे जमा करने को कहा। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस के मार्ग की जानकारी पूर्व से निर्धारित की जाएगी। जिसक भौतिक सत्यापन प्रशासन द्वारा किया जाएगा।

2

कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि निर्धारित मार्ग से विचलन किसी भी स्थिति में नहीं होनी चाहिए। एसडीपीओ नेहा कुमारी ने कहा कि मोहर्रम को देखते हुए सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही सोशल मीडिया पर नजर रखने और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ-साथ अफवाह फैलाने पर वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही। एसडीपीओ ने कहा कि इसके लिए  कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। कहा कि डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। डीजे मालिक से डीजे ना देने का शपथ पत्र लिखित रूप से लिया जा रहा है इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई  किए जाएगा।वहीं बिजली विभाग से जुलूस के समय तार को सुरक्षित रखने सहित उपस्थित सदस्यों ने कई सुझाव दिए। 

इस अवसर पर मुखिया संघ के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण झा, कमरुल होदा तमन्ना, मो अकरम,मो चांद उस्मानी, जमील अख्तर, मो चांद, मुखिया कपिल, मुखिया अमजद परवेज रिंकू, मो हीरा, मो गिरवान,  मो एजाज, मो तोहिद अली, मो सरफराज, मो फूल बाबू  सहीत कई लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post