मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के मुखियापट्टी और गंगौर सीमा के बीच जमुनी नदी के पास शनिवार की देर रात बेखौफ अपराधियो ने एक अज्ञात महिला को गोली मार कर हत्या कर दिया।
1
मिली जानकारी के अनुसार हरलाखी थाना क्षेत्र के मुखियापट्टी और गंगौर सीमा के बीच जमुनी नदी के पास शनिवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने अज्ञात महिला को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आ रहा है। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि रात को गोली चलने की आवाज सुनकर सभी लोग डर गए वहीं इसकी सूचना हरलाखी थाना को दी गई। सूचना पाते ही हरलाखी थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि जमुनी नदी के पास एक महिला का शव देखा जिसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से महिला की पहचान के लिए पूछताछ करने लगे लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी है। वही पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल के लिए भेज दिया है।
2
मृतक महिला की पहचान में हरलाखी थाना पुलिस जुटी हुई है वहीं इस मामले के संबंध में हरलाखी थाना से पूछा गया तो बताया कि गांव के लोगों के द्वारा गोली चलने की आवाज सुनकर इसकी सूचना हम लोग को दी गई सूचना पाते ही जब हम लोग वहां पर पहुंचे तो महिला के शव के पास से दो खोखा मिला और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं इस घटना के संबंध में जांच की जा रही है।
Follow @BjBikash