बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के 22 वें अंचलाधिकारी के रूप में उमेश शर्मा ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है।उन्होंने कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निवर्तमान सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता से विधिवत प्रभार ग्रहण किया है।
1
पदभार ग्रहण करने के उपरांत नव पदस्थापित अंचलाधिकारी श्री शर्मा ने कहा कि सरकार के सभी दिशा-निर्देश को धरातल पर उतारने के साथ जमीनी विवाद का निराकरण, समय पर दाखिल-खारिज का निष्पादन, अतिक्रमण की समस्या को खत्म करना, सरकारी योजनाओं के लिए समय पर एनओसी देना और राजस्व उगाही समय पर करना विशेष प्राथमिकता में होगी।
राजस्व व भूमि सुधार के मामले में बेनीपट्टी अंचल को जिले के श्रेष्ठ अंचल में शामिल कराने का हरसंभव प्रयास करेंगे। बता दे कि श्री शर्मा इससे पहले पटना जिले के घोसवरी अंचल के प्रभारी अंचलाधिकारी के रूप में पदास्थापित थे। जबकि निवर्तमान सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता का स्थानांतरण पश्चिमी चंपारण जिले में किया गया है।
2
मौके पर प्रधान लिपिक वीरेंद्र कुमार सेन, अंचल नाजिर रमण झा, राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार मंडल, विकास कुमार मल्लिक, आइटी असिस्टेंट मुकेश कुमार झा, अंचल कर्मी संजीव कुमार पासवान, अशोक सदाय, सुखराम, विवेकानंद, सूरज पासवान, सहित अन्य कर्मी व स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash