बेनीपट्टी(मधुबनी)। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने रविवार को मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकिया में दबिश दी है। मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम ने रविवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर मकिया के मो.एहतेशाम को पकड़ने के बाद मकिया में दबिश दी है।
1
मो.एहतेशाम ओमान जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुँचा था। उधर, पीएफआई का कथित सदस्य के हिरासत में लिए जाने के बाद एनआईए एक्टिव हो गयी और मकिया में रेड कर युवक के पिता मो.उजेर व उनकी दो पुत्रियों से पूछताछ की।
मकिया में रेड किये जाने के क्रम में एनआईए ने एक मोबाइल को जांच के लिए जब्त किए जाने की बात सामने आ रही है। मकिया से पूछताछ के लिए एनआईए ने तीनों को बेनीपट्टी थाना पर लाकर घंटो पूछताछ की।
2
गौरतलब है कि एनआईए की टीम गत वर्ष भी तौसीफ को लेकर मकिया में रेड किया था। हालांकि, तौसीफ अबतक फरार चल रहा है। तौसीफ के पीएफआई से कनेक्शन के बाद एनआईए की टीम की नजर मकिया पर है।
Follow @BjBikash