जयनगर(मधुबनी)। अनुमंडल
 पुलिस पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में डीएसपी विपल्व कुमार के द्वारा अनुमण्डल क्षेत्र के थाना अध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक अपराध बैठक सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक के दौरान डीएसपी विपल्व कुमार ने  बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों  से कहा कि श्रावणी मेला शिवालयों समेत आगामी पर्व त्योहार को ले विशेष चौकसी बरतने को कहा। 

1

कमला नदी में जलाभिषेक को जल बोझने आये श्रद्धालुओं कांवरियों आम लोगों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता हैं। मंदिरों और शिवालयों आसपास के क्षेत्रों  में भीड़ को ले पुलिस बलों की तैनाती करने क्षेत्र में अहले सुबह दिवा संध्या रात्रि विशेष सघन गस्ती और वाहन चेकिंग अभियान चलाने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। विधिव्यस्था बनाये रखने और पर्व त्योहार को देखते हुए विशेष सतर्कता की जरूरत हैं । 

अपराध नियंत्रण और शान्ति व्यवस्था कायम रखना हमारी पहली प्राथमिकता हैं। कारण क्राइम कंट्रोल तथा शराब धंधेबाजों पर नकेल कसना निरंतर जारी रखने की  हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी तरह की लापरवाही व कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।   लंबित कांडों की समीक्षा कर लम्बित  कांडों का निष्पादन जल्द करने, केसों के संधारण, विभिन्न विभागीय कागजातों अभिलेखो  की गहन जाँच की और  समीक्षा करते हुये अभियान के तहत फरार वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया।

सूचना तंत्र और टीम वर्क के तहत कार्यों का निष्पादन करें। आम जनों की सुरक्षा और क्षेत्र में विधि व्वयस्था और शांति बनाये रखने को ले चौकीदार को भी गस्त लगाने समेत अन्य निर्देश देने।  हम सभी अपनी अपनी जिम्मेदारियों के तहत कार्यों निर्वहन करें। जेल से छूटे हुए अपराधियों पर भी पैनी नजर और जानकारी रखें। बैंकों में चेकिंग और आसपास भी गस्त लगायें।  बैंकों में बिना कार्यों के संदिग्ध लोग दिखने पर गहन पूछताछ और जाँच करें। सीमांचल क्षेत्र होने के कारण असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने,अपराध नियंत्रण को लेकर  वर्षा के कारण सम्भावित अपराध की सम्भावनाओं के बावत रात्रि गश्ती बढ़ाने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को दिये।  

क्राईम सह समीक्षा बैठक में  सर्किल इंस्पेक्टर आर के भानू , जयनगर थाना अध्यक्ष अमित कुमार, लदनियां थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह , बासोपट्टी के एएसआई सुरेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post