बेनीपट्टी(मधुबनी)। पथ निर्माण विभाग के लापरवाही के कारण महमदपुर पुल खतरनाक बन गया है। पुल पर सड़क निर्माण में हुई कथित गड़बड़ी के कारण पुल के ऊपर दो जगहों पर खतरनाक ढंग से गढ्ढा बन गया है। जहां आये दिन बाइक सवार दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है।
1
स्थानीय लोगों ने बताया कि गत दो वर्षों में कई लोगों की जान इस पुल के खतरनाक होल के कारण हो गयी है तो कई लोग अपना हाथ-पैर तुड़वा चुके है। पुल के इस स्थिति की जानकारी विभाग को होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
बता दे कि इस पुल के इस स्थिति को देख आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गत दो माह पूर्व एसडीएम को आवेदन भी दिया था। आवेदन के बाद भी स्थित जस के तस बना हुआ है। जिससे लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
2
गौरतलब है कि उक्त पुल से होकर ही बेनीपट्टी से लोग हरलाखी, उमगांव, हिसार, पिपरौन व जटही बॉर्डर और नेपाल की आवाजाही करते है। ऐसे में इस पुल व सड़क की व्यस्तता को सहज समझा जा सकता है।
स्थानीय दिनेश झा, बमबम झा, शैलेन्द्र झा, महमदपुर के राम प्रबोध सिंह, अरविंद सिंह, राजीव सिंह, बल्लू भंडारी, धर्मदेव यादव आदि ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से अविलंब पुल के दरार को बंद कराने की मांग की है।
Follow @BjBikash