जयनगर(मधुबनी)। अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक उपाधीक्षक डॉ कुमार रोनित की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार, मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने एवं अस्पताल के सौंदर्यीकरण पर विचार विमर्श करते हुए कई प्रस्तावों पर व्यक्त किया गया।
1
मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने अस्पताल में पूर्व में संचालित अल्ट्रासाउंड को पुनः चालू कराने के लिए जिला प्रशासन एवं सिविल सर्जन को पत्राचार करने का प्रस्ताव रखा। सीमावर्ती शहर होने के कारण अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने एवं अस्पताल के सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव रखा गया।
2
मुख्य पार्षद ने अस्पताल में मरीजों के बीच मिलने वाली सुविधाओं को मुहैया कराने एवं ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर चर्चा की गई। उपाधीक्षक डॉ कुमार रोनित ने कहा कि अस्पताल और मरीज से संबंधित विभिन्न विषयों पर बैठक में प्रस्ताव रखा गया है। प्रस्तावों को जिला प्रशासन व सिविल सर्जन को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया।
बैठक में वार्ड पार्षद हनुमान मोर, विनोद शर्मा, डॉ विजय कुमार, अस्पताल प्रबंधक प्रभाष कुमार प्रशांत एवं प्रधान लिपिक विपिन कुमार समेत अन्य मौजूद थें ।
Follow @BjBikash