बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड कार्यालय स्थित मेघदूतम सभागार में बीडीओ डॉ. रवि रंजन की अध्यक्षता में बीडीओ व पंचायत सचिवों की समीक्षात्मक बैठक हुईं। जिसमें लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संचालित ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिये डब्ल्यूपीयू निर्माण के लिये जमीन का चयन करने, एनओसी प्राप्त करने, स्थल भ्रमण कर जायजा लेने व मिट्टीकरण कार्य का समेकित प्रतिवेदन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। 

1

बैठक में कई मुखिया ने चिन्हित किये गये जमीन का अब तक अंचल कार्यालय से एनओसी निर्गत नही किये जाने का मुद्दा उठाया। कहा कि, जिन पंचायतों में एनओसी निर्गत किया भी गया है तो वह उपयुक्त नही है। ऐसी स्थिति में नये सिरे से एनओसी निर्गत करावाने की जरूरत है।इस दौरान बीडीओ डा. रंजन ने कहा कि प्रथम चरण में ब्रह्मपुरा और बेतौना, द्वितीय चरण में सलहा, महमदपुर, मनपौर, त्यौथ, परौल तथा नवकरही पंचायत को चिन्हित कर कार्य शुरू कर दिया गया है। 

इन जगहों पर कचरा उठाव का कार्य चल रहा है। वहीं तीसरे चरण में बचे हुए सभी पंचायतों में डब्लूपीयू निर्माण कार्य होना है, जहां इकट्ठे किये गये कचरे का निस्तारण किया जायेगा। इसलिए तीसरे चरण में चयनित पंचायतों के मुखिया व पंचायत सचिव चयनित स्थल का भ्रमण कर भूभाग की स्थिति का अवलोकन कर लें और पंचायत सचिव व मुखिया अपने-अपने पंचायत के राजस्व कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर चिन्हित जमीन का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार कराने का काम करें।

2

इसके बाद समेकित रिपोर्ट उपलब्ध के साथ मनरेगा से होनेवाले मिट्टीकरण कार्य से संबंधित समेकित प्रतिवेदन जल्द हर हाल में प्रखंड कार्यालय में समर्पित कर दें, ताकि एनओसी के लिये अंचल कार्यालय को भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि एनओसी प्राप्ति वाले जमीन उपयुक्त नही होने पर दूसरे जमीन को चिन्हित करें। साथ ही जहां डब्लूयूपीओ चालू हैं उन पंचायतों में घर-घर से कचरा उठाव व निस्तारण के उपयोगिता राशि के तौर पर प्रत्येक घरों से 30 रुपये प्रतिमाह वसूली भी सुनिश्चित करें। 

मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक त्रिलोक झा, मुखिया राजेंद्र मिश्र, अमरेंद्र मिश्र सुगन, रीझन ठाकुर, कमलदेव पासवान, अख्तर हुसैन, मुखिया कारी साह, मुखिया प्रतिनिधि प्रेमशंकर राय, कमल बैठा व पंचायत सचिव रामस्वार्थ ठाकुर, प्रमोद चौधरी, अंकित राज, राकेश कुमार व सन्नी कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post