बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी ब्लॉक के ई किसान भवन के सभागार में प्रमुख सोनी देवी के अध्यक्षता में प्रखंड उर्वरक सह निगरानी समिति की बैठक हुई। बैठक का संचालन बीएओ सुदर्शन सिंह ने किया। बैठक के दौरान सदस्यों ने धान की खेती को लेकर अभी से ही उर्वरक की समस्या खत्म करने के लिए पहल किये जाने की मांग की। सदस्यों ने कहा कि, सभी खाद दुकानों पर खाद की स्टॉक, मूल्य की सूचनापट्ट पर लिखा जाए, ताकि,कोई किसान गुमराह अथवा दलाल के चक्कर में न पड़े।
1
सदस्यों ने कहा कि, अब बारिश होने के बाद धान की बुआई होगी, फिर खाद की आवश्यकता होगी। ऐसे में सभी खाद दुकानदार अपने यहां खाद का स्टॉक रखे और हर किसान को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लेकर ही खाद पॉश मशीन के माध्यम से दे, ताकि, खाद की कालाबाजारी न हो। सीपीआई के आनंद झा ने गत बैठक के प्रोसिडिंग कॉपी उपलब्ध नहीं कराने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि, हर सदस्य को ये जानने का अधिकार है कि, गत बैठक में क्या-क्या प्रस्ताव लिया गया और किस बिंदु पर कितना अमल हुआ। बीडीओ ने इसके लिए बीएओ को कहा कि, हर बैठक की कॉपी पीडीएफ के माध्यम से व्हाट्सअप ग्रुप में पोस्ट कर दे।
2
बैठक के दौरान सदस्यों ने कहा कि, इस एक मात्र बैठक से किसानों का भला नहीं होगा, कालाबाजारी के रोकथाम के लिए टास्क फोर्स का गठन हो और किसानों के साथ अलग-अलग जगहों पर बैठक हो। ताकि, किसानों की बात भी सामने आये। जिस पर अन्य सदस्यों ने भी हामी भरी। बैठक में बीडीओ डॉ रवि रंजन, आत्मा अध्यक्ष मो. जुबैर, जेडीयू अध्यक्ष प्रदीप झा बासू, कन्हैया सिंह, मुकेश झा, रंधीर झा, सुजीत झा, बीजेपी मंडल अध्यक्ष विमल झा, प्रवण कुमार सहित बेनीपट्टी के कई खाद विक्रेता मौजूद थे।
Follow @BjBikash