बेनीपट्टी(मधुबनी)। मानसूनी बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी है। वहीं, बारिश से जगह-जगह जलजमाव की समस्या भी उभर गयी है। प्रखंड के बसैठ चौक के इर्द-गिर्द जलजमाव से लोग त्रस्त हो गए है। दुकानदारी चौपट हो गयी है। वहीं, बदबूदार पानी के कारण दुकानदारों का दुकान पर बैठ पाना मुश्किल हो गया है।
1
स्थानीय भाजपा नेता उमाशंकर गुप्ता उर्फ राजू, पंचायत समिति सदस्य संतोष चौधरी, मो.छोटे, संतोष झा, श्याम झा, पंकज चौधरी आदि ने बताया कि जलजमाव के कारण दैनिक वस्तुओं की खरीदारी भी मुश्किल हो गया है। सड़क पर घुटने तक पानी का जमाव हो जाता है। ऐसे में सड़क पर चल पाना मुसीबत हो गया है। जलजमाव की समस्या खत्म करने के लिए हर साल अधिकारियों को आवेदन दिया जाता है, लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं होती है।
2
बता दे कि वर्ष-2016 में करोड़ो की राशि बसैठ चौक के समीप नाला का निर्माण पथ निर्माण विभाग के द्वारा कराया गया था। नाला निर्माण के दौरान सड़क से नाला की ऊंचाई अधिक कर दिए जाने के कारण सड़क पर भी पानी का फैलाव होने लगा। नाला निर्माण के कारण सड़को पर जमने वाला बारिश का पानी चारों ओर से घिर कर रह जाता था। जिसके कारण स्थिति विकट होने पर विभाग के द्वारा पुनः सड़क की ऊंचाई दोनों भागों में बढ़ा दी गयी। बावजूद, जलजमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है।
Follow @BjBikash