बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के असलम चौक के निकट रविवार की दोपहर एक बाइक की चोरी कर ली गयी। बाइक मालिक करहारा के लक्ष्मी कुमार साह ने इस संबंध में बेनीपट्टी पुलिस स्टेशन में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।
1
बताया जा रहा है कि बाइक मालिक असलम चौक के निकट बेनीपट्टी-बसैठ मुख्य सड़क किनारे ग्लैमर बाइक खड़ी कर सड़क किनारे एक व्यक्ति से मिलने उसके घर गया। घर से वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी। काफी खोजबीन किये जाने के बाद भी बाइक नहीं मिली तो इसकी सूचना बेनीपट्टी थाना को दी गयी।
दिवा गश्ती में निकले पुलिस ने इसकी जांच की।
2
आपको बता दे कि शराबबंदी के बाद बाइक चोरी की घटना लगातार बढ़ती ही जा रही है। सड़क किनारे बाइक खड़ी करना तो दूर घर के दलान से भी बाइक गायब कर दी जाती है।
इस संबंध में बेनीपट्टी थाना के थानेदार सह पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच की जा रही है। जल्द ही बाइक बरामदगी कराई जाएगी।
Follow @BjBikash