मधुबनी। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार ने शनिवार को जिले के राजनगर पुलिस थाना का औचक निरीक्षण किया ।


गौरतलब है कि प्रत्येक शनिवार को जिले के सभी अंचल के थानों में भूमि विवाद से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए थाना दिवस का आयोजन किया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में इस संबंध में निर्देश दिया जा चुका है कि जिन अंचलों में एक से अधिक थाने हैं, वहां शनिवार को आयोजित होने वाले थाना दिवस के दौरान दोनो थानों के लिए पूर्वाहन और अपराहन के समय को सुनिश्चित करते हुए इससे संबंधित सूचना मोटे अक्षरों में बोर्ड पर प्रदर्शित की जाए। 

1

यदि किसी अंचल में दो से अधिक थाने हैं तो वहां तीसरे थाने के लिए सप्ताह का कोई अन्य दिन मुकर्रर किया जा सकता है। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी अभिलेखों को ठीक प्रकार संधारित करने और समूची कार्रवाई से संबंधित पक्ष एवं विपक्ष दोनों के कागजात को ऑनलाइन पोर्टल पर ससमय अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

2

डीएम ने कहा कि भूमिविवाद के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए ससमय  निष्पादन करना सुनिश्चित करे।


इस मौके पर सदर एसडीपीओ राजीव कुमार एवं एसएचओ अरविंद कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post