जयनगर(मधुबनी)। बकरीद एवं श्रावणी मेला को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में सभी समुदायों के अलावे समाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। एसडीओ ने दोनों समुदाय को बकरीद एवं श्रावणी मेला शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण माहौल में पर्व मनाने की बात कही।
1
उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को किसी तरह की कोई कठिनाई हो तो जानकारी साझा करें। बकरीद पर्व पर कुर्बानी पर्दे में करने की बात कही गई। सभी ईदगाहो पर दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगें।
श्रावण मेला पर श्रद्धालुओं को कमला पुल तक जाने वाली मुख्य सड़क पर पुलिस बल साफ-सफाई एवं रौशनी का प्रबंध करने की बात कही गई ।
उपस्थित लोगों ने शांति समिति की बैठक में सभी समुदाय के अधिक से अधिक लोगों को सूचना देने की बात कही। खासकर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से समाज के गणमान्य लोगों की अनुपस्थिति पर भी एसडीओ को अवगत कराया गया।
2
बैठक में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, बीडीओ आमना वसी, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई धीरेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार, कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र महतों, भाकपा-माले सचिव भूषण सिंह, जदयू अध्यक्ष राज कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुंवर, वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, विनोद कुमार शर्मा, प्रोफेसर सैय्यद जाबेदुल हक, पूर्व मुखिया इदरीस मंसूरी, अरविंद तिवारी, रामचंद्र साह, अजय कापर, जिलानी आजाद, शशि हजरा, रंजीत राय, पंकज कुमार समेत अन्य मौजूद थें ।
Follow @BjBikash