हरलाखी थाना क्षेत्र के सिसौनी पंचायत में आपसी विवाद में वर्तमान मुखिया यदुवीर साह द्वारा हथियार लहराने का मामला सामने आया है. इस बाबत आरोप लगाते हुए ग्रामीण अनिल साह ने हरलाखी थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जमकर गाली गलौज की जा रही है वहीं मुखिया यदुवीर यादव के हाथ में बन्दुक भी नजर आ रहा है ऐसा आरोप लगाया गया है.
1
हरलाखी थाना को दिए आवेदन में अनिल साह ने बताया है कि सिसौनी पंचायत के हरसुआर गाँव के वार्ड 19 में मुखिया यदुवीर साह ने जबरन सरकारी नाला बना दिया. जिसका विरोध करने पर विवाद शुरू हुआ था. मामला प्रखंड के पदाधिकारियों के जानकारी में थी.
2
इसी बीच गुरुवार को रात के 11 बजे मुखिया यदुवीर यादव अपने पुत्र विनय कुमार साह, राजेश साह, भतीजा अजय साह, विजय साह सहित अन्य लोगों के साथ दरवाजे पर आकर गाली-गलौज करने लगे. इसी दौरान मुखिया यदुवीर साह हाथ में बंदूक लिए मेरे घर के तरफ आये और तानकर धमकी देने लगे. जिससे डरकर हमारे परिजन घर में छुप गये.. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है इसका कुछ पता नहीं चल सका है.
Follow @BjBikash