बेनीपट्टी(मधुबनी)। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर दामोदरपुर स्थित अपने आवासीय परिसर में वृक्षारोपण करने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रफ़ुल्ल कुमार ठाकुर ने उक्त बातें कही हैं। 

1

भाजपा नेता ने ग्लोबल वर्मिंग को मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताते हुए कहा कि जल स्तर में हो रही  कमी वाहनों से उत्सर्जित होने वाली गैस आधुनिक टेक्नॉलॉजी से निकलने वाली विकिरण और रेडिएसन प्लास्टिक कचरे जैसे प्रमुख कारण है जो मानवता के लिए आज वैश्विक संकट बन गया है। श्री ठाकुर ने पर्यावरण के क्षेत्र में केंद्र की मोदी सरकार के पहल और प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है की सोलर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, प्लास्टिक और पॉलीथिन पर प्रतिबन्ध आदि अनेक उदाहरण है जो यह साबित करता है की पीएम मोदी और भाजपा इस मुद्दे पर कितनी गंभीर है । 

2

भाजपा नेता ने  हर व्यक्ति को वृक्षारोपण के लिए संकल्पित होने का आह्वान करते हुए कहा है की हमारे धर्मग्रंथो में भी कहा गया है की एक वृक्ष सौ पुत्रो के समान है। इसलिए हमें खुद भी पेड़ लगाना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post