बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के उत्तर बाईपास मोड़ के समीप पुलिस ने नेपाली देसी शराब जब्त किया है। शराब के साथ सलहा गांव के कारोबारी दयाशंकर यादव को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया।
1
एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि पुलिस ने उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। एसडीपीओ ने बताया कि शराब के तस्करी की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस बल के सहयोग से सूचना के सत्यापन के लिए मौके पर पहुँच गयी। जहां पुलिस को देख शराब तस्कर बाइक लेकर फरार होने का असफल प्रयास किया। पुलिस ने बाइक से तीन सौ बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की।
2
एसडीपीओ ने बताया कि शराब बरामदगी मामले में कारोबारी के खिलाफ कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मौके पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद, सूरज कुमार, संतोष कुमार, अवर निरीक्षक मनोज मिश्रा, मुकेश सिंह आदि थे।
Follow @BjBikash