बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा ने मंगलवार को बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने ब्लॉक, अंचल, मनरेगा कार्यालय, नजारत, आरटीपीएस आदि का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया।
1
एसडीएम ने बीडीओ डॉ रवि रंजन से पीएम आवास योजना, जल नल योजना, परिसर की साफ-सफाई आदि मुद्दों पर बात की। एसडीएम ने कहा कि, जो भी लाभुक पीएम आवास योजना की राशि का उठाव कर लिए है और मकान का निर्माण नहीं किये है। वैसे, लाभुकों को सख्त अल्टीमेटम देकर मकान का निर्माण कराये, अन्यथा, राशि रिकवरी के लिए कार्रवाई करे। जल नल योजना को हर हाल में सभी वार्डो में सुचारू कराये जाने की बात कहते हुए एसडीएम ने कहा कि, जहां जहां तकनीकी समस्या अथवा लीकेज, पाइप क्षतिग्रस्त है। वैसे, वार्डो में विशेष दिलचस्पी लेकर जल नल चालू कराये।
2
अंचल के निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने आरटीपीएस काउंटर का जायजा लिया और नजारत के हालात से भी रूबरू हुए। संभावित बाढ़ को लेकर रखे पॉलीथिन को भी देखा। मनरेगा कार्यालय में पहुँच कर्मियों के बारे में पूछताछ की। एसडीएम ने स्पष्ठ रूप से कहा कि, ब्लॉक और अंचल सीधे तौर पर जनता से जुड़ा हुआ है। ऐसे में कर्मी व अधिकारी जनता के समस्याओं के निराकरण के लिए सामूहिक प्रयास करते रहे।
मौके पर बीडीओ के अलावे आरओ पूजा कुमारी सहित कई कर्मी मौजूद थे।
Follow @BjBikash