बेनीपट्टी नगर पंचायत क्षेत्र के समाजसेवी संदीप झा मुरारी ने नगर पंचायत से जुड़े विभिन्न मांगों व मुद्दों को लेकर आगामी 3 जुलाई से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की घोषणा की है.
1
इस बाबत संदीप झा मुरारी ने अपनी मांगों से जुड़ी विज्ञप्ति मीडिया को दी है. जिनमें मांगे/मुद्दे इस प्रकार है.
1. बेनीपट्टी नगर पंचायत ऑफिस 6 महीने बाद भी व्यवस्थित क्यों नहीं ?
2. पीएम आवास का कार्य अब तक नगर पंचायत में क्यों नहीं शुरू हुआ ?
3. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का कार्य क्यों ठप है ?
4. वृद्धा पेंशन, लक्ष्मी बाई पेंशन इत्यादि योजना बंद क्यों है ?
5. वार्डों में बिना टेंडर के किये गये कार्यों की जांच, भुगतान राशि सहित तमाम जानकारी सार्वजनिक हो।
2
6. बेनीपट्टी नपं के गठन के बाद से अब तक की सम्पादित योजना व बजट सार्वजनिक हो.
7. बेनीपट्टी बाज़ार में आधा अधूरा अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई पर स्थिति स्पष्ट हो.
8. नपं में मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण की पहल अब तक क्यों नहीं ?
9. किस वार्ड में कितनी व क्या-क्या योजना मिली, इसकी जानकारी सार्वजनिक हो।
10. बाढ़ प्रभावित वार्ड सं - ।, 2 उच्चैठ एवं 6,7 उड़ेन, बनकट्टा में बाढ़ पूर्व नपं की योजना क्या है ?
11. जल जमाव की समस्या निदान के लिए नपं की योजना/मास्टर प्लान क्या है ?
12. नपं द्वारा युवाओं के लिए खेल विकास की योजना क्या है?
13. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 उड़ेन एवं बल्ही टोला के महराज जी बांध को अतिशीघ्र मरम्मती हो.
Follow @BjBikash