बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शिवनगर-माधोपुर पथ के मध्य बाबा कुट्टी के समीप एक अज्ञात लाश मिला है। लाश युवक की है और उसके हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंके जाने की बात सामने आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक के जीभ को काट दिया गया है और उसके विशेष अंग को भी चोटिल किया गया है।
1
उधर, सोमवार की सुबह अज्ञात मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। कुछ ही देर में मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए और इसकी सूचना बेनीपट्टी पुलिस को दी गयी।
2
सूचना मिलते ही बेनीपट्टी एसडीपीओ सुश्री नेहा कुमारी, एसएचओ सह पुनि सीताराम प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर शव के शिनाख्त का प्रयास किये और छानबीन की। इस दौरान एक टूटा मोबाइल और सलाई मिला है।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है और मामले की जांच तेज कर दी है।
एसएचओ ने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है। संभवतः दूसरे जगह हत्या कर शव को बेनीपट्टी क्षेत्र में फेंक दिया गया है। जांच की जा रही है।
Follow @BjBikash