मधुबनी। मधुबनी पुलिस ने बीते दिनों क्रिब्स हॉस्पिटल के पास हुई लूटकांड का उद्भेदन कर दिया है। लूट में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी पिस्तौल, मैग्जीन, दो मोबाइल, डोमिनॉर बाइक, लूटकांड के वादी का एसबीआई का बैंक पासबुक और बारह हजार पांच सौ रुपये नगद बरामद किया है।
1
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना की गश्ती दल बीती रात निधि चौक के पास सकरी की ओर से आ रहे दो बाइक सवार को अवैध शराब को लेकर जांच के लिए रोका। जब उनका चेहरा देखा गया तो पाया गया की, उक्त युवक का चेहरा लूटकांड के अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी फुटेज से मिल रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो घटना की संलिप्तता सामने आई।
2
धराये अपराधी की पहचान जयनगर के कोरहिया गांव के सत्यनारायण मुखिया के पुत्र आकाश कुमार और शंकर साह का पुत्र सुधीर साह के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Follow @BjBikash